पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया में शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट -पीटकर हत्या कर दी। उसने ईंट और बांस से तब तक पत्नी को मारा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। हत्या के वो घर से निकल गया और फिर फोन कर बेटे को पत्नी की हत्या किए जाने की बात बताई। मृतका का शव कमरे में खून से लथपथ मिला। वारदात के बाद से मृतका के बच्चों का रो -रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। घटना सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक की है। आरोपी अपनी पत्नी के साथ यहां किराए के मकान में रहता था।
मृतका की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के चतरा गांव निवासी उमेश चौधरी 64 की पत्नी चंपा देवी 52 के रूप में हुई है। मृतका के तीन बेटे और दो बेटी हैं। घटना के संबंध में मृतका के बेटे संदीप चौधरी ने बताया कि पिता शराब के नशे में अक्सर उनकी मां को छोटी बड़ी बात पर मारते पीटते थे। कल देर रात भी वो शराब के नशे में घर पहुंचे। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी से बहस हो गई। जो मारपीट में बदल गई। मारपीट से भी जब आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने नशे की हालत में ईंट और बांस से पीट पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। सुबह होने पर वो घर से निकल गया। वो गुंडा चौक स्थित एक कारखाने में गार्ड के रूप में काम करते थे। रोजाना की तरह काम पर पहुंचे और उनके मोबाइल पर फोन कर बताया कि मैने तुम्हारी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
मां की हत्या की जानकारी मिलते ही वे घर वालों के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे में मां की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। वहां पास में ईंट और बांस फेंका मिला, जिसके ऊपर खून के धब्बे थे। कमरे से देसी शराब के पैकेट और सिगरेट भी बरामद हुई है। वारदात के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम में जुट गई है।