बैसा (पूर्णियां ) रौटा थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर थाना में विगत मार्च 2023 से पु अनि रहे मुकेश कुमार व दीपक कुमार गौतम को फूल मालाएं पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर स्थानांतरित हुए पु अनि ने संयुक्त रूप से कहा कि रौटा थाना को वे चाहकर भी कभी भुल नहीं सकते हैं । क्योंकि रौटा थाना में उन्हें पहली पोस्टिंग हुई । जहां कुछ महीनों तक तो ट्रेनिंग काल रहा । उसके बाद एस आई के रूप में कार्य करने का अनुभव मिला। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का भरसक प्रयास किया ।
किंतु यदि उनसे जाने - अनजाने में कोई गलती हो गई हो या अपने किसी साथी से कुछ गलत कह दिया हो तो उसे क्षमा कर दें। उन्होंने कहा कि रौटा थाना के पुलिस के साथियों व आम लोगों ने उन्हें जो प्यार व सहयोग दिया । उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। इस अवसर पर पु अनि मोनिका रानी ,रंजीत कुमार भारती, स अनि अरूण कुमार, चौकीदार शुशील कुमार राय आदि मौजूद थे। विदित हो कि रौटा थाना से स्थानांतरित हुए एसआई मुकेश कुमार का रुपौली थानां,दीपक कुमार गौतम का डगरुआ थाना व राजा बाबू का धमदाहा थाना स्थानांतरण हुआ है । जबकि मरंगा थानां से प्रतिमा कुमारी,टीका पट्टी थाना से समीर कुमार पांडे व पूर्णियां सदर थाना से कुमार गौतम का स्थानांतरण रौटा थाना किया गया है।