डकैती कांड के फरार वारंटी के घर पर चस्पा गया इशतेहार

 


बैसा(पूर्णियां) अनगढ़ पुलिस के द्वारा डकैती कांड के अनगढ़ थाना कांड संख्या - 17 / 24 के फरार वारंटी के घर इशतेहार चस्पा गया। फरार वारंटी में मो उमर, पिता - मो असलम ,ग्राम - अभयपुर , थाना - रौटा, जिला - पुर्णियां शामिल है।  अनगढ़ थाना अध्यक्ष सोफिया प्रवीण  के द्वारा उक्त  व्यक्ति के घर पर कुर्की जब्ती करने हेतु इशतेहार चस्पा गया । अनगढ़ थाना अध्यक्ष सोफिया प्रवीण ने बताया कि उक्त  व्यक्ति गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे हैं ।


जिसके कारण माननीय न्यायालय से इशतेहार निर्गत कर उक्त  व्यक्ति के घर पर चस्पाया गया। अगर समय रहते उक्त फरार वारंटी की गिरफ्तारी नहीं होती है। या फिर माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उक्त फरार वारंटी के घर कुर्की जब्ती की जाएगी। इश्तेहार चस्पा के दौरान अनगढ़ थाना अध्यक्ष सोफिया प्रवीण सहित पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post