के0 नगर (कौनेन रजा)
केनगर प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 12 स्थित परसिया रहिका टोला स्थित घोडमारा धार से सटे 188 आरडी बड़ी नहर के बांयी ओर नहर बांध टुटने से करीब डेढ़ सौ किसानों का फैले पानी से फसल डूब गया।परसिया रहिका टोला के लोगों ने बताया की नहर बांध कब टुटा पता नही चला। सोमवार की सुबह जब बिना बारिश हुए पानी दरवाजे के आगे गड्ढा में निरंतर आने के बाद नहर बांध टूटा हुआ देख कर पता चला ।स्थानीय लोगों ने बताया की परसिया रहिका टोला में करीब हजारों की तादाद में आबादी है। जिसमें महज करीब डेढ़ सौ किसानों के धान, पाट, मखाना आदि फसल करीब 2 सौ एकड जमीन में नहर का बांध टुटने से फसल डूब कर बर्बाद हो गया है।
मौके पर उपस्थित गोकुलपुर गाँव निवासी सह जदयू के प्रखंड किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुबोध मेहता, तथा गोकुलपुर गाँव के समाजसेवी सहित लोगों ने डेढ़ सौ किसानों का फसल डूब कर बर्बाद होने की स्थिति में सरकार से मुवावजे की मांग की।साथ ही नहर पर पुल बनाने की भी मांग सरकार से की गई। बताया गया की नहर पर पुल नहीं होने पर परसिया रहिका टोला में रह रहे दलित, महादलित एवं आदिवासी समुदाय के करीब 2 हजार लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही दूसरी ओर परसिया रहिका टोला के लोगों ने जिला प्रशासन से अति सिध्र आर डी-188 बड़ी नहर टुटे हुए बांध को जीर्णोद्धार की मांग की गई है।