101.25 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।



केनगर(पूर्णियां)(कौनेन रजा) 


केनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के बनभाग चौक के समीप काले रंग के ग्लैमर बाइक पर सवार तीन आरोपितों को 101.25 ग्राम स्मैक के साथ बीते रविवार देर संध्या को गिरफ्तार कर लिया।


सोमवार को केनगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ 2 विमलेंदु कुमार ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपित बीआर 11बीके 4977 काले रंग के न्यू ग्लैमर बाइक से 101.25 ग्राम स्मैक लेकर बनभाग होते  हुए पूर्णियां - सहरसा एनएच 107 होकर केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत अंतर्गत रोस्का - कोस्कागढ़ बनियापट्टी गांव की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता, पुअनि पूजा गुप्ता, पुअनि दिव्य प्रकाश एवं सअनि संजीव कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी करते हुए ग्लेमर बाइक सवार तीनों आरोपितों को 101.25 ग्राम स्मैक एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त आरोपितों से 200 रूपये नगद तथा दो मोबाइल जब्त किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गांव रोस्का - कोस्कागढ़ थाना केनगर जिला पूर्णियां निवासी 45 वर्षीय जुल्मी सिंह पिता स्व सुरेश प्रसाद सिंह, 31 वर्षीय रिंकू ऋषि पिता स्व छोटू लाल ऋषि एवं  35 वर्षीय कैलाश राम पिता बहादुर राम का नाम शामिल है। उन्होंने बताया तीनो आरोपित स्मैक के खुदरा विक्रेता है। इन खुदरा विक्रेता के तार कहां से जूड़ा हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया है।


 कैप्शन - केनगर थाना में प्रेस को जानकारी देते एसडीपीओ 2 विमलेन्दू कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post