पूर्णिया सिटी हलचल न्यूज़
अंग्रेजो से लोहा लेने वाले रंगपुरा दक्षिण पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी रामनारायण मंडल के परिवार में अंग्रेजो के जमाने से कृष्णाष्टमी का पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है । बताते चलें की स्वतंत्रता सेनानी के भाई जयनारायण प्रसाद यादव अपने जीते जी भगवान कृष्ण की अटूट भक्ति किया । जब वे स्वर्ग सिधारने लगे तो उनके पुत्रों ने आजीवन भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी मनाने का संकल्प लिया उसी समय से रंगपुरा दक्षिण पंचायत के मुखिया पद का प्रतिनिधित्व करते हुए नवल किशोर यादव प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास पूर्वक कृष्णाष्टमी का पर्व मनाते है ।
इस मौके पर आसपास के इलाकों से काफी संख्या में भक्तगण जन्माष्टमी का पर्व मिलजुलकर हर्षोल्लास पूर्वक मनाते है । आए हुए श्रद्धालुओं के मोरंजन के लिए भक्तिमय जागरण करने बाहर से कलाकार भी मंगवाए जाते हैं । जो राधा रानी की एक से एक अद्भुत झांकी से आए हुए भक्तो को कृष्णभक्ति में झूमने को मजबूर कर देते है । मुखिया नवल किशोर यादव की पत्नी पूर्व मुखिया निभा देवी कहती है की भगवान कृष्ण उनके पूर्वज रहे हैं साथ ही कृष्ण भक्ति पूरे परिवार के लोग मिलजुलकर करते हैं । भगवान कृष्ण से पूरे पंचायत के लिए सुख शांति समृद्धि के लिए यदुवंशी परिवार रात भर प्रार्थना करते हैं ।