एमडीएम साधनसेवी द्वारा पैसे लेने का वीडियो आने के बाद डीएम ने किया निलंबित

 


पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

सिटिहलचल न्यूज़ के द्वारा डगरुआ प्रखंड के एमडीएम साधनसेवी द्वारा शिक्षकों से मासिक उपयोगिता भाऊचर जमा करने के बदले पैसे लेने का वीडियो वायरल करने के बाद पूर्णिया जिलाधिकारी कुन्दन कुमार ने कड़ा एक्शन लिया है।जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा दिनेश कुमार रजक , प्रखंड साधन सेवी डगरूआ के वायरल वीडियो के बारे में संज्ञान में आने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि अविलंब कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित किया जाए। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना ,पूर्णिया के द्वारा अविलंब कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से दिनेश कुमार रजक, प्रखंड साधन सेवी डगरूआ हो हटाते हुए प्रखंड साधन सेवी के.नगर को डगरूआ का अतिरिक्त प्रभार का आदेश दिया है।


जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड साधन सेवी डगरुआ के वायरल वीडियो के संबंध में नैसर्गिक न्याय के आलोक में कारण पृच्छा करने तथा तदोपरांत नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को दिया गया है।

वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण पूर्णिया के द्वारा दिनेश कुमार रजक, प्रखंड साधन सेवी डगरूआ से कारण पृच्छा किया गया। कारण पृच्छा प्राप्त होने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी कर्मी का प्रतिकूल आचरण स्वीकार्य नहीं होगा । ऐसा करने वाले दोषी कर्मियों पर अचूक रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post