बांग्लादेश के खिलाफ सड़क पर उतरे हिंदू संगठन के युवा, अल्पसंख्यकों पर हमला बंद करने की मांग




किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़


बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर हो रहे हमलों के बाद देश विदेश में प्रदर्शन शुरू हो चुका है ।उसी क्रम में किशनगंज में हिंदू संगठन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में जुटे युवाओं ने शहर के गांधी चौक पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ के ऊपर अत्याचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए यूवाओ ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की ।इस दौरान युवक भारत माता की जय ,वंदे मातरम,बांग्लादेश मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे ।प्रदर्शन कर रहे चंद्र किशोर राम ने बताया की बांग्लादेश में खुले आम बहु बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है ,


लोगो की हत्या हो रही है लेकिन सरकार मुखदर्शक बन कर बैठी है ।उन्होंने कहा की हमारी मांग है की भारत सरकार हिंदुओ की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए साथ ही जितने भी बांग्लादेशी नागरिक भारत में शरण लेना चाहते हैं उन्हें जमीन दे कर बसाया जाए ।वही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता कृष्ण कुमार वैद ने कहा की 1971 से अभी तक लगातार बांग्लादेश में हिंदू प्रताड़ित किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा की बांग्लादेश मानवता को शर्मशार कर रहा है और अत्याचार की सीमाओं को लांघ गया है ।उन्होंने कहा की जीतने भी अल्पसंख्यक बांग्लादेश से भारत आना चाहते है उतनी जमीन बांग्लादेश हमे दे। उन्होंने कहा की 1965,1971 में शरणार्थी आए लेकिन हमने शरण दिया और जमीन नहीं लिया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जितने शरणार्थी यहां आते है उतनी जमीन हमे बांग्लादेश दे वरना जमीन छीन कर लेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post