मीरगंज/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के संझाघाट में समाधान शिविर लगाया। जिसमें डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा , डीडीसी, धमदाहा अनुमंडलीय पदाधिकारी राजीव कुमार, एसडीपीओ संदीप गोल्डी एव अंचलाधिकारी एवं मीरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी समेत तमाम अधिकारी पहुंचे हुए थे । इस मौके पर दर्जनों काउंटर लगाकर लोगों का कई मामलों में त्वरित समाधान हेतु आवेदन लिया गया । समाधान शिविर में हजारों लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। समाधान शिविर में वृद्धापेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, स्वास्थ्य योजना, भूमि संबंधी एवं आपदा प्रबंधन से जुड़ी तमाम समस्याओं का समाधान हेतु आवेदन लिया गया ।
इस मौके पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काफी प्रयास कर रही है। इसके तहत अब सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें वे लोग खुद सभी सरकारी महकमा के साथ इलाके में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। वहीं डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि समाधान शिविर में जो भी व्यक्ति आवेदन दे रहे हैं उसका तुरंत समाधान होगा। इसके अलावा जिसका किसी भी कारण से नहीं होने वाला होगा उसकी भी सूचना उन्हें दी जाएगी । इसमें पूरी पारदर्शिता रखी गई है। साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक ले और ससमय उनका समाधान करें । समाधान शिविर में दर्जनों पंचायत के जनप्रतिनिधि फरियादियों के साथ मौजूद थे ।