पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया शहर के बीचों बीच हाउसिंग बोर्ड की जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुँची पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया। हाथों में लाठी -डंडे लिए महिलाओं ने मजिस्ट्रेट को खदेड़- खदेड़कर पीटा और जमकर पत्थर और ईंट बरसाए। इस हमले में मजिस्ट्रेट को हल्की चोटें आई हैं। हालात बेकाबू होते इससे पहले उपद्रवियों को काबू में करने पुलिस ने जवाबी कारवाई करते हुए बल प्रयोग किया। जिसके बाद पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। आवास बोर्ड के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ हाउसिंग कॉलोनी के महादेव टी स्टॉल और उसके पीछे बने घर को खाली कराने पहुंची थी। महिला उपद्रवियों ने बताया कि वे 3 दशक से भी अधिक वक्त से हाउसिंग कॉलोनी में रह रही हैं। इन्हें कई योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। आवास बोर्ड के अधिकारी बतौर घुस मोटे रकम की डिमांड कर रहे थे। वे जब इस डिमांड को पूरी करने में असमर्थ हुए तो उन्होंने जेसीबी बुला ली और टी स्टॉल और इससे लगे घरों को तोड़ने का आदेश दे डाला। इसके बाद वे जेसीबी के सामने आकर खड़ी हो गई। उनका घर और दुकान ही जब नहीं रहेगा तो वे जीकर क्या करेंगी।
9 अगस्त की देर रात अचानक मोबाइल पर नोटिस आया कि 10 अगस्त को घर खाली कर दें, वरना इसे तोड़ा जाएगा। आज जब आवास बोर्ड के अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ आए तो उन्होंने थोड़ा मोहलत मांगा। मगर वे नहीं माने। जिसके बाद ही ये नौबत आई। वहीं मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि वे सरकारी आदेश पर आवास बोर्ड की जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे। जिसके बाद उपद्रवियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्हें बचाने गई पुलिस पर भी हमले किए।