कोलकाता कांड के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

 


बैसा (पूर्णियां) कोलकाता में महिला रेजीडेंट डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। जन-अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो असरार आलम के नेतृत्व में घटना के विरोध में प्रखंड मुख्यालय से रौटा पेट्रोल-पंप तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। कैंडल मार्च में काफी संख्या में युवा शामिल हुए। इस मौके पर जन - अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो असरार आलम ने कहा कि कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के अलावा अन्य राज्यों से भी ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं ।




जो चिन्ताजनक है। केन्द्र और राज्य सरकारों को इस दिशा में तत्काल प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है । साथ ही उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि बहन - बेटी की सुरक्षा केन्द्र एवं राज्य सरकार नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कठोर कानून बनाए। जिससे बेटियां सुरक्षित रहे। कैंडल मार्च के दौरान दुष्कर्मी और हत्यारे को फांसी दो के नारे लगाए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post