सिटी हलचल न्यूज़ कुरसेला
कुरसेला थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार के आयोजन में पूर्व के सात मामले में से दो मामले का निष्पादन पुलिस पदाधिकारी सुनीता व आकाश कर्मचारी के उपस्थिति में किया गया। जनता दरबार के आयोजन में प्रखंड के दर्जनों जमीन संबंधित विवाद के फरियादी पहुंचे थे।अंचल कर्मचारी आकाश मिश्र ने बताया कि पुर्व के दो मामले के कागजात का अवलोकन कर दो मामले का निष्पादन किया गया।
बताया गया वहीं पांच मामले के फरियादी दोनों पक्षों को उपस्थित होने का नोटिस निर्गत किया गया है। मौके पर राहुल कर्मचारी, आदि फरियादी उपस्थित थे।