बैसा (पूर्णियां)
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित ग्राम पंचायत सदस्यों का एक दिवसीय गैर आवासीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का ग्राम पंचायत उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। सामने वार्ड सदस्यों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिहार सरकार की वार्ड सदस्यों के प्रति रवैया को लेकर वार्ड सदस्य संघ नाराजगी जाहिर किया। बताया गया जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पूर्णिया के आदेश एवं पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार एवं पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था के ग्राम पंचायत सदस्यों का एक दिवसीय गैर आवासीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसका वार्ड सदस्य संघ ने बहिष्कार कर दिया। वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो आफाक आलम ने कहा कि चुनाव होने का तीन साल पूरा होने जा रहा है। लेकिन वार्ड सदस्यों को कोई भी विकास कार्य करने का फंड नही मिला। जब सरकार हमकों काम करने ही नही देगा तो प्रशिक्षण का क्या मतलब, इसलिए बैसा प्रखंड के 16 पंचायतों के 214 वार्ड सदस्यों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।
वही रौटा पंचायत के उपमुखिया मंजर आलम ने कहा कि हम लोगों को वार्ड में जीते तीन साल हो गया, लेकिन अभी तक सरकार की योजनाओं का कोई कार्य या फंड नहीं मिला। ना ही वार्ड सदस्यों की कोई भूमिका मिली है। न ही किसी पदाधिकारी द्वारा योजनाओं की जानकारियां दी जाती है। विकास कार्य नही होने से वार्ड सदस्यों के प्रति लोगों का नाराजगी बढ़ रही है। हमलोग किस मुह से जनता के बीच में जाये। जब बिहार सरकार को हमसे कोई कार्य ही नही तो प्रशिक्षण का क्या लाभ। इसलिए हमलोगों ने इसका बहिष्कार किया है। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मो आरिफ आलम, अतीकुर्रहमान, नाजिम अंसारी, कैसर आलम सहित सोलह पंचायतों के सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे ।