प्रखंड के दिग्घी पंचायत और रघुनाथपुर पंचायत में बुधवार को विधायक निरंजन कुमार मेहता ने किया शिलान्यास।
मुरलीगंज मधेपुरा
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी एवं रघुनाथपुर पंचायत में बुधवार को करोड़ो की लागत से बनने वाली पंचायत सरकार भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया। बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता ने भूमि पूजन कर ग्राम पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि सांसद दिनेशचंद्र यादव थे। इस दौरान ग्राम पंचायत कर्मी, मुखिया, सरपंच, समिति, वार्ड सदस्य के अलावे गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। रघुनाथपुर पंचायत भवन परिसर में तीन करोड़ पांच लाख की लागत से बनने वाली पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया। वही दिग्घी गाँव से पूरब उपवितरणी नहर किनारे बिहार सरकार जमीन में तीन करोड़ पांच लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ। ग्रामवासियों ने आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर किया। विधायक निरंजन कुमार मेहता ने शहीद फौजी रमेश कुमार सिंह के समाधि स्थल पर स्मारक निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। मौके पर उपप्रमुख कुमारी गौरी यादव, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य सह जिला विस सूत्री सदस्य यादव उमेश कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, विकास झा, सरपंच विवेकानंद सिंह, मुखिया विकास पासवान, गुड्डू यादव, सुनित सिंह राठौर, निर्धन यादव, बेचो सिंह, अनिल सिंह, रतन यादव, संजय सिंह, मन्नु यादव, विजय सिंह, अरुण यादव, बिट्टू यादव, पिंटू ऋषिदेव, संजय ऋषिदेव, रमेश कुमार सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।