*20 सालों से बिजली की लाचार व्यवस्था को मंत्री लेसी सिंह की पहल से बिजली आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट की समस्या का हुआ समाधान*



के0 नगर (कौनेन रजा) 


धमदाहा विधानसभा की विकास पुत्री माननीय मंत्री महोदया श्रीमती लेशी सिंह जी की पहल से केनगर प्रखंड के बनभाग चुनापुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में बिजली आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान हुआ है। यह समस्या लगभग बीस साल से चली आ रही थी


और ग्रामीणों ने  कहाँ की बिजली की बिनाकहबर वाला तार से हमेशा जान-माल की चिंता सता रही थी। जदयू प्रखंड सचिव मो. मूर्तजा आलम और जदयू प्रखंड महासचिव मोहम्मद आलम के सहयोग से इस समस्या का समाधान हुआ है। ग्रामीणों ने माननीय मंत्री लेशी सिंह जी के प्रति आभार प्रगट किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post