पटना रंजीत डे
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति( एडवा )बिहार राज्य कमेटी की बैठक आज दिनांक 25 अगस्त को जमाल रोड पटना एडवा राज्य कार्यालय में बैठक हुई बैठक में पिछले 22 जुलाई से राज्य भर की संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी एनएचएम के द्वारा कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल का पूर्ण रूपेण समर्थन करते हुए राज्य सरकार से मांग करती है कि उनके प्रतिनिधि से बढ़ता कर उनकी समस्याओं का समाधान और अभिलंब किया जाए l बिहार में आबादी के अनुसार जितनी स्वास्थ्य केंद्र होनी चाहिए उतनी नहीं है परिणाम स्वरूप 5000 की आबादी के बदले 15000 की आबादी पर एएनएम को काम करना पड़ता है लेकिन सरकार उसे सरकारी सेवक घोषित नहीं किया जा रहा है
उसकी सुरक्षा की गारंटी नहीं ली जा रही है एडवांस करती है कि समान काम का समान वेतन दे डिजिटल हाजिरी जिसमें तीन बार हाजिरी बनाने का प्रावधान है उसमें सुधार किया जाए तीसर स्वास्थ्य उप केंद्र पर भौतिक सुविधा उपलब्ध किया जाए जैसे पानी बिजली शौचालय एवं वाईफाई की व्यवस्था कराई जाए राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संविदा पर कार्यरत शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए इन मांगों के समर्थन में 28 ,29 30 अगस्त को उनके आंदोलन में भाग लेगी एडवा की एक जुट बननी चाहिए l बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी जी, राज्य सचिव नीलम जी, बिंदु कुमारी ,संजू कुमारी राय, गायत्री देवी, रश्मि श्रीवास्तव, शीला देवी, सुलेखा कुमारी, संजू देवी सहित अन्य मौजूद थी! बैठक की अध्यक्षता बिंदु देवी ने की!
निवेदक
नीलम देवी, राज्य महासचिव