पोठिया/राजशेखर
कटिहार में एक सनकी आशिक ने कोर्ट में गवाही देने पर आमादा अपने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया पंचायत स्थित वार्ड-9 की है। बताया जाता है कि पॉक्सो एक्ट कांड में पीड़िता की अंतिम गवाही होने वाली थी। मगर उससे पहले गोली मारकर मौत के नींद सुला दिया गया। वही घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसल टीम पहुँच कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोठिया वार्ड 6 की रहने वाली मंजली कुमारी (काल्पनिक नाम) का प्रेम प्रसंग 3 वर्षो से रुपौली के नंदगोला गाँव के अमोद कुमार से चल रहा था। दोनों के बीच शारिरिक संबंध भी था। वही आरोपी युवक ने युवती का आपत्तिजनक फ़ोटो और वीडियो भी बना लिया था। वही युवती द्वारा प्रेमी पर बार बार शादी के लिए दबाब डाला जा रहा था, मगर युवक कोई न कोई बहाना कर शादी की बात टालकर उसके साथ यौनशोषण करता रहा। वहीं जब युवती को सारी बात समझ मे आयी तो युवक से मिलने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवक ने लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही इस बात की जानकारी जब लड़की के परिजन को हुई तो उसने पोठिया थाना जाकर लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। चुकी जिस वक्त यह घटना घटी थी उस वक़्त लड़की नाबालिग थी,
इसलिए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं मामला दर्ज होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। युवती की माँ ने बताया कि जब उसकी बेटी 17 साल की थी तब मैट्रिक की परीक्षा देने अपने नानी के घर नंदगोला गई थी, तब अमोद नाम के लड़के से बात करने लगी थी। मगर लड़के को शक था कि लड़की किसी और से भी बात करती है, तब उसने लड़की का फोटो वायरल कर दिया था। इधर 2 साल के दौरान युवती को कई गवाही न्यायालय में हुई। वही जेल से जमानत पर छूटने के बाद आरोपी युवक लड़की को गवाही न देने के लिए धमकाने लगा। वही युवती का कहना था कि उसकी उम्र 20 वर्ष हो गई है, कौन उससे शादी करेगा, अगर गलती मानते हुए शादी कर लेते हो तो गवाही नहीं देगी। वही आज शुक्रवार को युवती की अंतिम गवाही होनी थी, मगर देर रात्रि घर मे घुसकर आरोपी ने गोली मारकर युवती की हत्या कर दी। जिस वक्त गोली मारी गई यवती घर के बरामदे पर अपनी माँ के साथ सो रही थी। हत्यारे ने नजदीक से सिर में युवती को गोली मारी है। गोली की आवाज सुनकर पूरा गांव जग गया। जो भी घटना के बारे में सुना वह अस्तब्ध है। घटना के बाद से आरोपी युवक घर से फरार है।घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर लड़के की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी चल रही है।