मशहूर गायिका आंचल प्रिया का होगा भजन कार्यक्रम, श्रोताओं में उत्साह




राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी पूरी


शाम 7 बजे से आंचल प्रिया की होगी प्रस्तुति, एक बजे से होगा प्रसाद वितरण


 मुरलीगंज (मधेपुरा)



शहर के गोलबाजार स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर संध्या 07 बजे से भजन कार्यक्रम तथा 12:30 बजे रात्रि से कथा तथा रात्रि एक बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। सोमवार को मशहूर गायिका आंचल प्रिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बताया गया कि पूजा सहित आंचल प्रिया के भजन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


वहीं आंचल प्रिया ने बताया कि सोमवार को मुरलीगंज में मेरा कार्यक्रम है। मेरी कोशिश रहेगी कि सभी श्रोताओं को एक से बढ़कर एक भक्ति गीत सुनाकर झुमने पर मजबूर कर दूं। मुरलीगंज के लोग हमेशा प्यार देते रहे हैं। उनके विश्वास पे मैं खड़ी उतरूंगी। वहीं बताया गया कि भजन संध्या में कटिहार से गायक आर्यन राज भी आ रहे हैं। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post