रूपौली विकास कुमार झा
पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के हरनाह वार्ड नंबर 11 निवासी सिकेंदर शर्मा ने अपने तेरह वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी के शव को भरथा चकला कदई धार के किनारे गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। मृतिका लड़की लक्ष्मी कुमारी के मामा मलहू मिस्त्री को हरनाह गांव से ही लोगों ने सूचना दिया कि आपकी भांजी लक्ष्मी की हत्या हो गई है , जिसके बाद मृतिका के मामा मलहू मिस्त्री टीकापट्टी थाना पहुंच घटना की सारी जानकारी टीकापट्टी थाना पुलिस को दी जिसके बाद टीकापट्टी थाना अध्यक्ष अमित कुमार सबसे पहले हरनाह गांव पहुंच मृतिका लड़की के पिता सिकेंदर शर्मा से बच्ची के बारे में पूछ-ताछ किया पहले तो वह आनाकानी करनी शुरू कर दिया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया तब बताया की हां बच्ची की हत्या कर शव को भरथा चकला कदई धार के किनारे गड्ढा खोदकर गाड़े हैं,
उसके बाद पुलिस मृतिका के पिता के निशानदेही पर शव को बरामद किया, पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिये मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया। वहीं मृतिका के पिता सिकेंदर शर्मा ने बताया कि बच्ची जहर खा लिया था इसलिए शव को पुलिस के डर से गड्ढा खोदकर गाड़ दिए। जबकि मृतिका लक्ष्मी कुमारी के गले पर ज़ख्म का निशान था।वहीं आरोपी सिकेंदर शर्मा के बारे में मृतिका के मामा मलहू मिस्त्री मधेपुरा जिला के खलीफा टोला कदवा निवासी ने बताया 15 वर्ष पहले हमने अपने बहन का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से बड़े ही धूम-धाम से किये थे लेकिन बच्ची को जन्म देने के कुछ महिने बाद लंबी बिमारी के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद मेरे बहनोई सिकेंदर शर्मा ने दूसरा शादी कर लिया लेकिन वह भी कुछ दिनों के बाद भाग गई उसके बाद सिकेंदर शर्मा ने तीसरा शादी बंगाली महिला सोनी देवी से किया जिसमें 2 पूत्र हैं।
मामले के बावत टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतका के मामा के आवेदन पर पिता सहित सात पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जारही है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा हट पायेगा ।अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा ।