पटना रंजीत डे
साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में साइकलिंग एसोसिएशन आफ बिहार द्वारा पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर आज से दो दिवसीयअस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी , ग्रामीण कार्य विभाग,बिहार सरकार द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक सचिव साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के श्री विजय नारायण सिंह उपस्थित थे ।स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गाइड लाइन एव पटना जिला प्रशासन के प्रशासनिक सहयोग से आयोजित की जा रही।अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग के सिनियर वगॅ मे ITT 20 किलोमीटर के उत्तर प्रदेश के अनिता मिश्रा ने प्रथम, झारखंड की लक्ष्मी कुमारी ने दृतिय एव बिहार की बेबी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही जूनियर वगॅ 16 किलोमीटर मे उत्तर प्रदेश की अकिता वर्मा प्रथम ,असम रितिका विश्नोई दृतिय एव झारखंड सिधु लता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही सब जूनियर वगॅ 8 किलोमीटर मे असम की देवी चाबुकलत प्रथम,टिकंल गोगोई दृतिय एव झारखंड की निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त हुई। इस बात कि जानकारी देते हुए साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह ने बतलाया कि प्रथम दिन प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत विजेता खिलाडीयो को पुवॅ अन्तरराष्ट्रीय राइडर इन्द्रजीत सिंह ,श्री मुकेश हिसारिया,श्री राम लाल खेतान
साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह,उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, कोषाध्यक्ष श्री बैजनाथ प्रसाद, दारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।कल का मैच सुबह सात बजे आयोजित की जाएगी।कल आयोजन के उपरांत सुबह दस बजे ए .डी .जी यातायात श्री सुधाशु कुमार (आई पी एस) दारा पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर गांधी विचार विभाग के पुव विभाग अध्यक्ष डा विजय कुमार सम्मानित अतिथि रूप मे रहेंगे।
डा कौशल किशोर सिंह
सचिव
साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार