एक साथ कई घरो में लाखों की चोरी

 



मुरलीगंज/सिटिहलचल न्यूज़


मधेपुरा। मुरलीगंज थानाक्षेत्र के भतखोड़ा पंचायत के वार्ड तीन में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरो ने पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। बताया गया कि भतखोड़ा वार्ड तीन निवासी चंद्रभूषण कुमार, भोला मंडल, बिजेंद्र मंडल, गजेंद्र मंडल और विद्यानंद मंडल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चंद्रभूषण कुमार के घर से 65 हजार किमत की जेवरात समेत बारह सौ नगद उड़ा ले गया।


बिजेंद्र मंडल के घर से तीन सौ नगद, एक लाख सात हजार की जेवरात, गजेंद्र मंडल के घर से दो हजार दो सौ नगद समेत एक सेमसंग का मोबाइल तथा विद्यानंद मंडल के घर से उनके पुत्र रजनीश कुमार का छब्बीस हजार कीमत का एक टेबलेट पीसी तथा कपड़े वगेरह चुरा ले गया। मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पीड़ित को आवेदन देने की बात कही गई है। आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post