बैसा (पूर्णियां) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौक पंचायत के मंगलपुर गांव में एक दिल को दहला देने वाली घटना घटित हुई है। दरअसल शादी की मेहंदी का रंग अभी छुटा भी नहीं होगा कि ससुराल से नवविवाहिता की अर्थी निकली। इस घटना ने नवविवाहिता के परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर गांव निवासी - धनंजय यादव ने अपनी नवविवाहिता पत्नी - खुशबू कुमारी, उम्र लगभग -20 वर्ष की बीते रात्रि गला दबाकर हत्या कर दी है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि शनिवार को सुबह उन्हें सुचना मिली कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है। जबकि शुक्रवार को ही बेटी से बात हुई थी। तो वह बहुत रो रही थी। मृतका के परिजनों ने जब दामाद के घर पहुंचे तो ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गए थे।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि मेरी पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दी गई है। साथ ही बताया कि दामाद को नशे की आदत थी। क्योंकि वह अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। बताया कि लगभग पांच माह पूर्व ही मृतका खुशबू कुमारी की शादी धनंजय यादव से प्रेम - प्रसंग में हुई थी। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। वहीं दूसरी ओर घटना की सुचना रौटा पुलिस को मिलते ही रौटा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। तथा एफ एस सी एल टीम को भी मौके पर बुलाकर मामले का बारीकी से जांच किया। इसके उपरांत पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।