पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया में बेखौफ चोरों ने पूर्व मेयर सविता सिंह के घर में घुसकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में रखे 50 लाख के जेवर समेत 7 हजार कैश की चोरी कर ली। वे अपने साथ CCTV कैमरे का डीवीआर तक ले गए। गृहस्वामी घर बंद कर सपरिवार बड़हरा कोठी के बालूटोल गांव रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे। इसी का फायदा उठाकर शातिर चोर घर में घुसे। आज सुबह जैसे ही गृहस्वामी घर पहुंचे। मेन गेट का ताला टूटा पाया। कमरे के अंदर प्रवेश करने पर आलमीरा का लॉक टूटा था, उसमें रखे 50 लाख के जेवर समेत 7 हजार कैश गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है।चोरी की ये वारदात मधुबनी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में स्थित पूर्व मेयर सविता सिंह के घर पर हुई है। वहीं चोरी की इस वारदात मने शहर की पुलिसिया सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की जानकारी देते हुए रिश्तेदार भानु भास्कर ने बताया कि रविवार को बड़हरा कोठी के बालूटोल गांव में रहने वाले रिश्तेदार की मौत हो गई दी। जिसके बाद घर के सभी सदस्य घर का ताला बंद कर
श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे। आज सुबह घर पहुंचने पर घर के सभी कमरे का लॉक टूटा पाया। अंदर कमरे का सारा सामान बिखड़ा था। अलमीरे में रखे गए 50 लाख के जेवर समेत 7 हजार कैश लॉकर से गायब थे। इसी क्रम में उन्होंने बालकनी के दरवाजे का लॉक टूटा पाया। शातिर चोर पहले तले के बालकनी से घर में दाखिल हुए और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तक अपने साथ ले गए। वहीं पूर्व मेयर के घर हुई भीष चोरी की इस वारदात ने शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वहीं घटना की जानकारी मधुबनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का मुआयना कर मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।