पटना/सिटिहलचल न्यूज़
भाजपा विकलांग मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ गणेश ने भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डाo दिलीप कुमार जायसवाल से मुलाकात किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गणेश को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किये और दिव्यांग जनो के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की बात कही।
इस अवसर पर विनोद कुमार उर्फ गणेश ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को विकलांग जनों की स्मस्याओ से भी अवगत कराया और उनको बताया कि विकलांग साथियों के साथ सरकारी कार्यालयों से लेकर अन्य जगहों पर काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वहीं उनकी बातों को सुनकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जायसवाल ने कहा की आपकी तमाम समस्या को दूर करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।