5 साल से बिछड़े पति पत्नी को केंद्र ने मिलाया, अब 2 पत्नियों के साथ रहेगा पति

 



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 20 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें आठ परिवारों को समझा बूझकर उनके घर को फिर से बसा लिया गया तीन परिवार को न्यायालय से अपने मामले को सुलझा लेने का सुझाव दिया गया।एक मामलें में सुपौल जिला के जदिया थाना फुलकाहा बस्ती के रहने वाले पति पर सरसी थाना बुढ़िया गोला की एक पत्नी दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाई। पत्नी ने बताया कि 5 साल पहले उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जबकि मुझे अपने पति से दो लड़का एवं दो लड़की है। मेरा पति राँची की एक महिला से दूसरी शादी कर लिया है।


काफी लंबे समय तक केंद्र के सदस्यों ने समझा बुझा कर दोनों के क्रोध को  ठंडा किया। अंत में पति ने अपनी पत्नी को विश्वास दिलाया सम्मान देगा दोनों का भरण पोषण करेगा और पूरा ख्याल रखेगा। वही एक दूसरे मामले में के.हाट थाना के माधोपारा की एक पत्नी के चकला बस्ती के अपने पति पर आरोप लगाई कि मेरा पति ठेला रिक्शा चलाता है। कहता है दहेज नहीं लाओगी तो हम दूसरी शादी कर लेंगे। वहीं पति कहता है कि वह दूसरी शादी करने की बात कभी नहीं कहा है। समझाने बुझाने पर दोनों का गुस्सा शांत होता है और दोनों मिल जाते हैं।

मामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री जीनत रहमान रविंद्र शाह नारायण कुमार गुप्ता पुलिस इंस्पेक्टर बबन कुमार सिंही मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Post a Comment

Previous Post Next Post