मुखिया भारती ने आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण व बिजली की समस्या के निदान हेतु मुख्य मंत्री व समाज कल्याण मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

 



कटिहार/शंभु कुमार 


फलका प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज हथवाड़ा की मुखिया भारती कुमारी ने अपने पंचायत में आमजनों को निर्वाद बिजली आपूर्ति बहाल कराने को लेकर बिहार के मुख्य मंत्री माननीय नितीश कुमार को ज्ञापन सौंपा है।जिस ज्ञापन  के माध्यम से मुखिया भारती ने मांग की है कि वार्ड 5 में 13 माह पुर्व विद्युत विभाग के द्वारा बिजली के केवल खंभे डाल कर छोर दिया गया है जिसमें आज तक तार नहीं लगाया गया।साथ ही ग्रामीणों से विद्युत कनेक्शन की रसीद भी काट दी गई है।वही वार्ड 6 में भी प्रमोद गुप्ता गणेश चौधरी के टोले में बिजली पोल के अभाव में बांस के सहारे बिजली आपूर्ति कराई जा रही है। जिससे की हर समय अनहोनी घटना का आशंका बनी रहती है।साथ ही वार्ड 18 में सुरेन मल्लिक महादलित टोले की घनी आबादी वाले क्षेत्र में भी ग्रामीण  चंदा एकत्रित कर काफी दूर से बांस के सहारे काफी दूर से बिजली आपूर्ति को लेकर विवश हैं।इस सभी समस्याओं के निदान हेतु आमजनों को सुविधाजनक तरीके से बिजली बहाल कराने को लेकर मुख्य मंत्री को अवगत कराया गया है।वही दूसरी तरफ नौनिहालों को प्राथमिक शिक्षा व उचित पोषाहार सुविधा जनक तरीके से मिलता रहे जिसको लेकर क्षेत्र में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराने की मांग की है जिस संबंध में मुखिया के द्वारा समाज कल्याण मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से  समाधान हेतु समस्या से अवगत कराते हुए कहा गया है कि बक्सीडीह, दोगाछी सहित कई गांव के महादलित समुदाय के मासूम बच्चों को दो-तीन किलोमीटर घूम कर ब्राह्मण टोला होते हुए अवस्थित आंगनवाड़ी केंद्र में जाना पड़ता है। जिसके कारण दूरी होने के से बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 4 में पासवान जाति की बहुलता है यहां के बच्चे को पक्की सड़क होकर निषाद टोला पोद्दार  टोला होकर तीन-चार किलोमीटर दूरी तय कर जाना पड़ता है। जिससे गरीब महादलित बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं पहुंच पाते हैं। वार्ड संख्या 5 में आंगनबाड़ी केंद्र मुख्य पक्की सड़क आर आई ओ सड़क को पार कर महादलित टोला मलिक टोला नोनिया टोला निषाद टोला के बच्चे को मंडल टोला स्थित तीन किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है ।


जिससे बड़ी आबादी के महादलित आति पिछड़ा ,बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र का सुविधा का लाभ मिलने में  इसे भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।वही वार्ड संख्या 15 में अनुसूचित जनजाति की बहुलता है आदिवासी अनुसूचित जाति महादलित ,दलित आबादी के बच्चों को सड़क नहर पार कर कई गांवों को घूमते हुए बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र को जाते हैं । उपरोक्त समाधान के लिए मुखिया इन सभी समस्याओं से निदान के लिए समाज कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपते ध्यान आकृष्ट कराई है। वही इस तरह के मांग को लेकर आमजनों के बीच हर्ष का माहौल है ।हथवाड़ा पंचायत के कई ग्रामीण ने बताया कि अगर मुखिया के द्वारा सौंपे ज्ञापन में दिए गए समस्या का निदान हो जाती है तो हम लोगों को आंगनबाड़ी से संबंधित व बिजली आपूर्ति सुविधाजनक तरीके उपलब्ध से संबंधित सभी समस्या का निदान हो जाएगा जिससे कि आम जनों को काफी लाभ मिल पाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post