कुर्सेला में आग लगी की घटना में तीन घर जलकर खाक, 3 लाख का क्षति

कुरसेला/राजशेखर
कटिहार। कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत स्थित बल्थी महेशपुर गांव के वार्ड नंबर 3 के तिरासी टोला में मध्य रात्रि लगे अचानक आग में तीन घर जलकर खाक हो गया तथा एक गाय आंशिक रूप से  झुलस गई। अचानक हुई आग लगी की घटना में लगभग तीन लाख क्षति होने का अनुमान बताया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार बल्थी महेशपुर गांव के दिनेश चौधरी के घर में अचानक आग लग गई।जब घर में सो रहे लोगों को आग के कारण अधिक तपीश का एहसास हुआ तो  घर का खिड़की फिरकी तोड़कर किसी तरह सभी ने अपनी जान बचाई। आग लगने का शोर गृह स्वामी के द्वारा मचाने पर शोर सुनकर आसपास के पड़ोसी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े आग इतनी भयावह थी कि  काबू पाना मुश्किल हो पा रहा था फिर भी ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग  पर काबू पाया गया। तब तक घर का सारा सामान बर्तन वासन , कपड़ा  जलावन आदि आग में स्वाहा हो गया। आग लगने की सूचना कुर्सेला पुलिस को दी गई। कुर्सेला पुलिस के द्वारा भेजे गए अग्निशमन यंत्र जब अग्नि स्थल पर पहुंचा तो रास्ते का दिक्कत होने के कारण अग्नि स्थल तक पाइप नहीं पहुंच सका और वह लौट गए। लेकिन तब तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। वही आग लगी की सूचना अंचल अधिकारी को दी गई ‌। मौके पर पहुंचकर राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार ने आग में हुए क्षति का आकलन किया। उन्होंने बताया कि इस आग लगी की घटना में दिनेश चौधरी जितेंद्र चौधरी तथा महेश चौधरी का घर जला है तीनों से लगभग 3 लाख की क्षति हुई है। तीनों को आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि कागजी प्रक्रिया होने के बाद मुहैया जाएगी ।
वहीं अंचल अधिकारी अनुपम ने बताया कि तीन घर जलने का सूचना प्राप्त हुआ है तथा तीनों से 3 लाख की क्षति का ब्योरा दिया गया है। जल्द ही आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि अग्नि पीड़ित परिवारों को मोहिया कराई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post