विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के 5 व्यक्ति हुए बीमार,पिता पुत्र की मौत



के नगर (कौनेन रजा) 


पूर्णिया: केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत के वार्ड संख्या- 4 स्थित इस्लामपुर गाँव में एक ही परिवार के 5 लोगों द्बारा विषाक्त भोजन करने से दो व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान जीएमसीएच पूर्णिया में हो गया और 3 व्यक्ति गंभीर रूप से बीमर चल रहे हैं, जिसका इलाज भी जीएमसीएच में चल रहा है। घटना के बाद सूचना मिलते ही केनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के द्बारा गठित स्वास्थ्य टीम इस्लामपुर गाँव पहुँचकर जाँच में जुट गई।बताया जाता है की 75 वर्षीय मृतक मो0 सईम दो दिन पहले साग भात खाया था। वही दुसरा मृतक मो0 सईम का 40 वर्षीय पुत्र मो0 अकलाख भी खाने में छोटी मछली खाया था। दोनों पिता और पुत्र को खाना खाने के कुछ घंटे बाद उलटी शुरू हो गई। वही आनन फानन में परिजनों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया, जिसकी मौत रविवार की सुबह इलाज के दौरान जीएमसीएच पूर्णिया में हो गया।


बताया जा रहा है की विषाक्त भोजन करने से जीएमसीएच में भर्ती गंभीर रूप से बीमार चल रही एक ही परिवार के तीन ब्यक्ति में शामिल स्व0 अकलाख की पत्नी बीबी तानो खातुन, स्व0 अकलाख की पुत्री सीमा खातुन एवं मुन्नी खातुन है। जो विषायुक्त खाना खाने से सभी इलाजरत ब्यक्ति बीमार चल रहा है। वही मृतक के परिजनों ने बताया की 8 दिन पहले 75 वर्षीय स्व0 सईम का 16 वर्षीय पुत्र मो0 लालो की भी मौत तेज धूप में लू लगने से हो गई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा0 भाष्कर प्र0 सिंह ने बताया की मृतक के आवास परिसर में गहन रूप से गठित स्वास्थ्य टीम के द्वारा जांच किया जा रहा है। जांचोपरांत रिपोर्ट आने के बाद घटना का पता चल पाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post