पूरे दिन बाधित रहा आवागमन, देर शाम तक ट्रक निकालने की चल रहा था कवायद।
मुरलीगंज मधेपुरा
नगर पंचायत के वार्ड नौ गाड़ोदिया गली में महादलित मुहल्ला के पास सोमवार की सुबह करीब आठ बजे एक आवासीय प्लाई बोर्ड लोड ट्रक के पलटने से गृहस्वामी बाल बाल बचे। नगर पंचायत क्षेत्र के गोल बाजार वार्ड 8 और 9 को जोड़ने वाली सड़क गड़ोदिया गली में नाली का प्लेट टूटने की वजह से एक प्लाई लोड ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने की वजह से बड़ा हादसा होने से तो टल गया।
लेकिन पतली गली होने के कारण दो महादलित व्यक्तियो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। हलांकि उस वक्त घर के सभी सदस्य घर से बाहर थे। जिस कारण घर के सदस्य बाल बाल बच गये। दुकानदार की लारपवाही के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया। जबकि पूर्व में भी इस सड़क के बीच बने नाली का प्लेट क्षतिग्रस्त हुई है। उसके बावजूद दुकानदार बड़े ट्रक को गली में अपने दुकान तक लेकर गया। और नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक उपेंद्र ऋषिदेव कु घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने पीड़ित
परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।