विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट लगने से एक मवेशी की मौत

 



टेढ़ागाछ/किशनगंज।टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 10 सुहिया में बुधवार करेंट लगने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गयी।ग्रामीणों ने बताया विद्युत विभाग की लापरवाही से एक मवेशी की मौत हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला चिल्हनियाँ पंचायत के सुहिया हाट का है। जहाँ बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे मवेशी मालिक गाय को खेत में बांधकर जैसे ही घर की ओर आ रहे थे।


खेत के नजदीक ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होने के कारण खेत में बंधी गाय को करेंट लग गई।मौके पर ही गाय की मौत हो गई। स्थानीय निवासी धनेश्वर यादव का गर्भवती गाय थी। मवेशी मालिक धनेश्वर यादव ने बताया घटना की सूचना पशु चिकित्सा पदाधिकारी टेढ़ागाछ को दी गयी है। चिकित्सा पदाधिकारी के टीम के द्वारा मृत गाय का पोस्टमार्टम किया गया। चिकित्सक टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन देने को कहा गया है। धनेश्वर यादव ने कहा कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post