बैसा (पुर्णियां): बैसा प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली कनकई एवं महानंदा नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी होते ही कंफलिया पंचायत के आसजा , अभयपुर एंव रायबेर पंचायत के हरिया गांव के नजदीक भीषण नदी कटाव जारी है। नदी कटाव के चलते गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस बार का नदी कटाव में अब तक दर्जनों परिवारों का घर नदी में समा चुका है। परंतु अब तक गांव के नजदीक कटाव निरोधक कार्य नहीं किया गया है। जिस तरह नदी कटाव जारी है । अगर समय रहते कटाव निरोधक कार्य नहीं किया गया तो सैकड़ों परिवार नदी कटाव की चपेट में आ सकता है । समाज सेवी मो सराफत हुसैन ने बताया कि नदी कटाव के चलते पुर्व में ही सैकड़ों परिवार बेघर हो चुका है। तथा सैकड़ों एकड़ खेतिहर भुमि नदी में समा चुका है। इसके बावजूद समय रहते हुए गांव के नजदीक विभाग द्वारा कटाव निरोधक कार्य नहीं कराया गया। जबकि गांव को नदी कटाव की चपेट से बचाने हेतु कई बार क्षेत्रीय विधायक एवं सासंद सहित विभाग से कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की गई । उन्होंने बताया कि हरिया गांव नजदीक होकर गुजरने वाली पक्की सड़क एवं आसजा तथा अभयपुर गांव नजदीक होकर गुजरने वाली पक्की सड़क भी पुर्ण रूप से नदी कटाव की चपेट में आ सकता है। अभी उक्त दोनों सड़क आंशिक रूप से नदी कटाव की चपेट में आ चुका है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नदी का पानी बढ़ोतरी एंव घटती के क्रम में नदी कटाव बढ़ जाता है। कहा कि अभी जिस तरह कटाव जारी है इससे यही अंदाजा लगाया जाता है कि बहुत जल्द पुरा गांव एवं दोनों सड़क नदी कटाव की चपेट में आ सकता है। स्थानीय लोगों ने एक बार फिर जिला पदाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ही कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की है।