पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर सांसद पप्पू यादव ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और विभाग के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की। श्री यादव ने मंत्री को सौंपे अपने पत्र में लिखा कि एयरपोर्ट निर्माण को लेकर सरकार भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ है, यह कार्य करने में शिथिलता को दर्शाता हैं।
उन्होंने आग्रह किया कि भूस्वामी को सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा देकर भूमि का अधिग्रहण किया जाय। सांसद पप्पू यादव ने बताया कि मंत्री द्वारा बताया गया कि जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट का टेंडर होगा और निर्माण कार्य में आ रही समस्या को भी दूर किया जायेगा। इसके लिए बिहार सरकार से भी बात हो रही है।
बता दे कि चूनापुर हवाई अड्डे का निर्माण कई वर्षों से अधर में है। अभी तक एयरपोर्ट ऑथोरिटी को जमीन हैंडओवर नहीं किया गया है। इसको लेकर बिहार सरकार पहले केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही थी, वही केंद्र सरकार बिहार सरकार को जमीन न देने का ठीकरा फोड़ रही थी। लेकिन अब बिहार में भाजपा-जदयू यानी डबल इंजन की सरकार है। इसलिए लोगो की अपेक्षा है कि दोनों मिलकर अब एयरपोर्ट निर्माण में होने वाली समस्या को दूर करेंगे।