पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
भवानीपुर का कुख्यात शराब तस्कर राजीव साह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। राजीव साह बार बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। पिछले दफा जब पुलिस ने राजीव साह के घर पर छापेमारी की थी तब ट्रक से विभिन्न ब्रांडों के 480.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था। उस समय अभियुक्त राजीव साह फिरार हो गया था। पुनः दिनांक 16.03.2024 को भवानीपुर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया राजीव साह के घर छापामारी कर उनके घर पर लगे टाटा हरियर गाड़ी तथा बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से 15.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था। उस समय भी अभियुक्त राजीव साह फिरार हो गया था। इसके गिरफ्तारी हेतु कई बार संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की गयी थी लेकिन वे लगातार फिर पाये गये ।
दिनांक 02.07.2024 थानाध्यक्ष भवानीपुर को गुप्त सूचना मिली कि फिरार अभियुक्त तथा शराब माफिया राजीव साह भवानीपुर स्थित अपने घर पर आकर रुकने वाला है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा थानाध्यक्ष भवानीपुर के नेतृत्व से डीआईयू पूर्णिया तथा एसटीएफ को शामिल करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा मानवीय आसूचना तथा तकनीकी आधार पर शराब माफिया राजीव साह को सफला पूर्वक गिफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर राजीव साह पिता ढोढ़ाई साह सा० प्रियंकर, थाना धमदाहा जिला पूर्णिया वर्तमान में सा० धत्ताटोला थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। भवानीपुर और धमदाहा थाना में इसके खिलाफ 8 मामलें दर्ज है।