बैसा (पुर्णियां) पिछले कई दिनों से हो रही रूक -रूक कर बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली कनकई एवं महानंदा की जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । जिसके कारण नदी किनारे बसे गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। क्योंकि बाढ़ एंव नदी कटाव के प्रकोप से प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों परिवार प्रतिवर्ष प्रभावित होते आ रहे हैं। विगत कई दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र की नदियों के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के कारण जहां एक ओर तटवर्ती इलाके के लोग भयभीत हैं। वहीं एक बार फिर से क्षेत्र में बाढ़ एंव नदी कटाव का खतरा मंडराने लगा है।
कुछ दिनों पुर्व इन नदियों का जलस्तर सामान्य से काफी नीचे चला गया था।और तटवर्ती इलाके के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी। परंतु लगातार बारिश के कारण एक बार फिर से नदी में उफान आ गई है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण एक ओर जहां दोबारा बाढ़ की आशंका बढ़ने लगी है। वहीं कटाव की समस्या जी का जंजाल बन रहा है। क्योंकि नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी एंव घटती के क्रम में अक्सर नदी कटाव तेज होता है। पुर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य मो प्रवेज आलम, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मो मरगुब आलम, मुखिया मो हासीम आलम, मुखिया मो हसनैन आलम , आदि ने बताया कि , हरिया , काशी बाड़ी, बरडीहा , मंगलपुर,मठुआ टोली , पोखरया, हिजली गांव के नजदीक भीषण नदी कटाव जारी है। अब उक्त गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।