बेरोकटोक चल रहा हैं अवैध नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी

 



आशा फेसिलेटर, झोलाछाप डॉक्टरो के सहारे काफी फल फूल रहा है धंधा


कदवा/प्रभात सिंह

 कटिहार कदवा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गागंज स्वास्थ्य केंद्र सड़क होते हुए कुम्हड़ी बाजार के साथ-साथ सोनैली और बलिया बैलौन मैं आए दिन अवैध क्लिनिक और नए-नए नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र, पैथोलॉजी, बेरोकटोक चल रहे हैं। यहां नियम को ताख पर रखकर सभी काम हो रहा है। क्लिनिक वैध है या अवैध इसका प्रमाण स्वास्थ्य विभाग अभी तक नहीं दे पाऐ है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति की है।  सिंगल पुर निवासी जन सुराज के नेता  मोहम्मद बहारुद्दीन नरगर्दा निवासी कूल्हेंण ऋषि, कदवा निवासी अशोक कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि हम भोले भाले गरीब लोगों को आशा फैसिलिटैर और झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज के गेट से बहला फुसलाकर सही इलाज के नाम पर अपने द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी दलालों के जरिए भेजने का काम किया जाता रहा है।


इस क्षेत्र में भी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव जी को जांच करवा कर कार्रवाई करने की जरूरत है। कदवा क्षेत्र में मनमर्जी डॉक्टर का फीस अल्ट्रासाऊंड फीस पैथोलॉजी जांच की फीस गरीब जानता ओ से ली जा रही है। साथ ही साथ किसी भी क्लीनिक या अल्ट्रासाउंड या फिर पैथोलॉजी में बोर्ड में अंकित डॉक्टर के नाम होने के बावजूद वह डॉक्टर केंद्र पर नहीं होना उनके नाम पर कोई और को होना यह एक जांच का विषय है। पिछले वर्ष भी इस स्वास्थ्य क्षेत्र में दंडखोड़ा चिकित्सा  प्रभारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कदवा के द्वारा जांच करवाया गया था और कदवा के चिकित्सा प्रभारी से दंडखोड़ा स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र मैं जांच करवाई गई थी यह एक आदान-प्रदान वाला जांच का कोई भी प्रभाव या कार्रवाई देखने को नहीं मिला

इसलिए पुनः इस क्षेत्र में जिला कमेटी स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा गठित टीम बनाकर जांच करवाने की जरूरत है। ताकि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था से लोगों को जान गवानी  ना परें और लोगों को सही उपचार मिल सके मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। कि हमारे नेता हमारे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और हमारे कटिहार के सांसद जनाव तारीख अनवर साहब यहां के स्वास्थ्य व्यवस्था पर पहल करेंगे। और अवैध तरीके से चल रहे क्लीनिक, नर्सिंग होम ,पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड ,पर कार्रवाई करवाएंगे यह उम्मीद है यहां के स्थानीय जनताओ को।

Post a Comment

Previous Post Next Post