अमौर/सनोज
पूर्णिया। अमौर प्रखंड स्थित विष्णुपूर पंचायत के असरना गांव में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में नवीन पंचमुखी बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने, व भव्य कलश शोभा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में कुंवारी कन्या, महिलायें व अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जय श्री राम, जय श्री हनुमान का जयघोष करते हुए मंगलपूर घाट पर पहुंचा और परमान नदी में वैदिक रितिवाज के अनुसार कलश मे जल भर कर मंदिर तक कलश यात्रा मंदिर में स्थापित होने वाले पंचमुखी बजरंगबली को लेकर विधिवत पूजा अनुष्ठान के साथ कलश स्थापित किया गया । मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री विवेकानंद झा ने बताया कि नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर असरना में 07 जुलाई को पंचमुखी बजरंगी बली की प्रतिमा स्थापित की गई। इसको लेकर 02 जुलाई से मंदिर में पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो गया है । 2 जुलाई को प्रायश्चित व गोदान, 3 जुलाई को कशल शोभा यात्रा, मूर्ति नगर भ्रमण व वेदी न्र्माण, 4 जुलाई को पूजन व जलाधिवास, 5 जुलाई को अन्नधिवास व फलाधिवास, 6 जुलई को घृताधिवास, मिष्ठानाधिवास, पुष्पधिवास, ध्रुपाधिवास, 7 जुलाई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहूति के साथ मूर्ति वैदिक विधि विधान के साथ स्थापित कि गई। ।
पूजा अनुष्ठान में मुख्य पुजारी के रूप में श्री भवेन्द्र झा बैठे हैं और महापंडित श्री विनोदानंद झा (दरभंगा), पंडित श्री धीरेन्द्र मिश्र, पंडित श्री कष्ण वल्लभ मिश्र, पंडित श्री वीरभद्र मिश्र (सहरसा), पंडित श्रीकृष्ण झा, पंडित श्री तेजकृष्ण झा (अररिया) के द्वारा पूजा अनुष्ठान की सभी प्रक्रिया पूरी की गई । साथ भक्तजनों के लिए भडारा का भी आयोजन किया गया। पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के विवेकानंद झा, विनोदानंद झा, बासुकी नाथ झा, भवेन्द्र झा, रूपेश झा, राधा रमण झा, आशुतोष झा, शंभू झा, ललन झा, अधीर झा, योगेन्द्र साह, धीरेन्द्र साह, मनोज साह, मोतीलाव, सिक्कू, बमबम, रितेश, पाहुल, आदर्श, शुभम, हेम आदि सक्रिय भागीदारी निभा कर स्थापित को सफल बनाया गया ।