बढ़ते अपराध तनिष्क लूटकांड के विरोध में युवा कॉंग्रेस का प्रदर्शन



पूर्णियाँ/सीटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े हुई 3 करोड़ 70 लाख की लूट की घटना को लेकर युवा कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने आज आक्रोश मार्च निकाला। घटनाक्रम के 4 दिन बीतने के बाद भी चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पहुंचकर मुख्य द्वार का घेराव किया। शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए पूर्णिया पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। तनिष्क शोरूम में हुई लूट से आक्रोशित युवा कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और शहर में शांति व्यवस्था स्थापित करने की मांग की। कड़ी धूप के बावजूद युवा कांग्रेस कमिटी के सदस्य हाथों में तख्तियां लिए सड़क पर  उतरकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए। 



आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सेख सद्दाम ने कहा कि पूर्णिया में अपराध बेलगाम हो रखा है। जिले में हत्या, लूट, डकैती, छिनतई और चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। इस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं। ये सब देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। मगर क्राइम कंट्रोल पर वे सरकार के इस रवैए को बर्दास्त नहीं करेंगे। शहर में एसपी और कलेक्टर आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर अपराधी दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम में घुसकर 3.70 करोड़ की लूटपाट करते हैं और 4 जिले के दर्जनों थाने क्रॉस करते हुए नेपाल भाग निकलते हैं। इसी बाद से बिहार में लॉ एंस ऑर्डर का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में तनिष्क शोरूम में हुई लूटपाट और बढ़ते अपराध को देखते हुए युवा कांग्रेस ने आज आक्रोश मार्च निकाला है। समाहरणालय पहुंचकर डीएम को युवा कांग्रेस कमेटी के सदस्य ने  ज्ञापन सौंपा है और अपराध को नियंत्रित करने को लेकर अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post