बैसा (पुर्णियां) आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर रौटा थाना परिसर में शांति- समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने की । बैठक में प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई । बैठक के दौरान रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा आने वाला मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन हो इसकी जबाबदेही पंचायत के जनप्रतिनिधियों की है। इसको लेकर जनप्रतिनिधि कर्बला तक आने वाले सुलभ मार्ग से सभी को अवगत करा दें ।
वहीं संभव हो तो शीशाबाड़ी कर्बला की जगह अपने - अपने पंचायत में भी मौहर्रम को लेकर अखाड़ा लगाए। बैठक के दौरान आसियानी एंव रायबेर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस बार मोहर्रम पर्व अपने - अपने पंचायत में मनाएंगे। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी गोपाल कुमार एवं थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने संयुक्त रूप से स्पष्ट लफ्जों में कहा कि जिस तरह पिछले बार मुहर्रम पर्व शांति पुर्ण तरीके से संपन्न हुआ था। इस बार भी इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाना चाहिए ।