मुरलीगंज के जोरगामा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र 29 का हुआ उद्घाटन।
मुरलीगंज मधेपुरा
जोरगामा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर में मनरेगा एवं बाल विकास परियोजना के अभिसरण से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 का उद्घाटन गुरूवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इस दौरान धात्री महिला की गोद भराई और छह माह के बच्चों का अनपरासन कराया। मंत्री ने आंगनबड़ी सेविका और बाल विकास परियोजना के कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कहा कि आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों को सरकारी के सुविधाओं से लाभान्वित करें। बच्चे कल के भविष्य है जिसे संवारने में कोताही न करें। इस दौरान बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता, मुखिया जितेंद्र साह मौजूद थे। मंत्री श्रवण कुमार का कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मौके पर डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, मनरेगा डीपीओ रमेश कुमार, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, पीओ भोला दास, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, सीडीपीओ आशीष नंदन, सीओ किसलय कुमार, बीएओ राजेश कुमार चौधरी, जदयू नेता विकास झा, सुरेन्द्र यादव सहित अन्य पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।