अमौर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। अमौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में नदी कटाव पीड़ित परिवारो के बीच प्लास्टिक सीट वितरण किया गया। जिसका नेतृत्व अंचलाधिकारी सुधांशु मधुकर द्वारा किया गया। वितरण अंचल नाजिर अरविंद कुमार के द्वारा किया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि अमौर क्षेत्र के कनकई नदी के कटाव से ज्ञानडोभ पंचायत के आठ नंबर वार्ड के बागवाना टोला में कई
परिवारो के घर नदी में कटकर विलीन हो गया था । जिसके रहने के लिए दिक्कत हो रहे थे। कर्मचारी द्वारा स्थल निरीक्षण कराकर 8 पीड़ितो के बीच प्लास्टिक सीट दिया गया और साथ ही उन्होंने बताया कि डहुआबाड़ी पचायत के कटाव पीड़ितो को भी रहने हेतु प्लास्टिक सीट वितरण किया गया।