आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग,तीन मवेशी जलें,3 लाख का नुकसान

 


पूर्णिया/राजेश यादव

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बियारपुर पंचायत के घोरघट गांव में अहले सुबह आकाशीय बिजली गिरने से हुई अगलग्गी कि घटना में घोरघट गांव निवासी किशन महलदार का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया।इस घटना में तीन गाय की आग की चपेट में आने से मौत हो गयी व अन्य तीन गाय आग में झुलस गए।वहीं घर मे रखा अनाज व कीमती समान भी जल गया।घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुँची अग्निशमन विभाग की टीम ने दमकल के मदद से आग पर काबू पाया।घटना के बारे में बताया जाता है की घटना लगभग 3 बजे सुबह की है।जब मुश्लधार वर्षा हो रही थी उसी समय अचानक आकाश से आग का गोला घर के बगल में गिरा। जिससे घर में आग लग गई और दरवाजे पर बांधे 6 मवेशी आग की चपेट में आ गई जिसमे 3 की मौत घटना स्थल पर ही हो गया अन्य 3 गाय आग से झुलस गए हैं।वहीं गनीमत रही कि घर के लोग बाल बाल बच गये।जानकारी देते हुए पीड़ित किशन महलदार ने बताया कि हम लोग घर में सोए हुए थे ,आवाज इतनी तेज आवाज हुई की घर से बाहर निकले तब तक में आग लग चुकी थी।जब तक कुछ समझ पाए उतनी ही देर में आधा घर जल का राख हो चुका था । घटना को लेकर आसपास के लोगों में शोरगुल मचाया तो स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि घर में रखें तीन कुंटल अनाज, 50 हजार नगद रुपए, जरूरतमंद समान, कुर्सी,टेबल पलंग सहित अन्य सामान आगकी चपेट में आने से पूरी तरह जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि मेरी पोती का अगले महीने द्वारागमन था।उसी को लेकर रूपए घर में रखे हुए थे।वो भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया।


इधर घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी।मौके पर पहुँचे ग्रामीण व अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।वही उन्होंने बताया कि इस अगलग्गी मे उन्हें करीब 3 लाख रु की सम्पत्ति का छती हुआ है।मामले की जानकारी मिलते हीं मुफस्सिल पुलिस व राजस्व कर्मचारी घटनास्थल का जायजा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post