तनिष्क लूटकांड का यह कैसा खुलासा न अपराधी पकड़ाए न जेवरात बरामद?

 


पूर्णियाँ/सीटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पुलिस ने तनिष्क शोरूम में हुए लूट कांड के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया पुलिस के अनुसार यह चारों लाइनर की भूमिका निभा रहे थे। पुलिस ने तीन अपराधी को हाउसिंग बोर्ड से गिरफ्तार किया है, वही एक अपराधी को अररिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टा, कारतूस और लूट कांड में  प्रयोग किया गया तीन बाइक बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इस लूट कांड का मास्टरमाइंड सुबोध सिंह है जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद है। इस लूट की योजना को पटना के बेउर जेल में बनाया गया था, इसमें पूर्णिया का कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह भी शामिल है। पूर्णिया एसपी ने बताया कि जब बिट्टू सिंह को बेऊर जेल भेजा गया था तब बिट्टू सिंह सुबोध सिंह के संपर्क में आया था, जिसके बाद सुबोध सिंह और बिट्टू सिंह ने मिलकर तनिष्क लूटकांड करने की पूरी प्लानिंग की थी।वही लूटकांड में शामिल अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नही हुई है, न ही ज्वेलरी बरामद हुई है। वही लगातार पुलिस द्वारा अब तक असली अपराधियों की गिरफ्तारी न करना न ही जेवरात बरामद होने पर पूर्णियाँ के लोग पुलिस की कार्यशैली पर उँगली उठा रही है।


वही पुलिस ने छापेमारी के क्रम में बेगूसराय जिले के मनसूरचक थाना के आदापुर के रहने वाले स्व० भोला प्रसाद श्रीवास्तव के बेटे राहुल कुमार को हिरासत में लिया। राहुल वर्तमान में पूर्णिया के लाईन बाजार पोस्टमार्टम रोड में एक क्लिनिक में कंपाउंडर का काम करता है। पूछताछ में राहुल ने बताया कि प्रभात कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड स्थित पूर्णियाँ का कुख्यात बिट्टू सिंह, अभिमन्यु सिंह और चुनमुन झा के कई ठिकानों पर स्थानीय और बाहर के अपराधियों के साथ तनिष्क शो रूम में हुई लूट की साजिश स्थानीय स्तर पर तैयार की गई थी। ये सबकुछ पटना के बेउर जेल में बंद वांटेड सुबोध सिंह और उसके साथियों के इशारे पर हुआ था। पूर्णियाँ एसपी ने बताया कि बाहर से आए अपराधियों को अररिया के शिवपूरी स्थित एक लॉज में रखा गया और फिर अररिया में ही स्थानीय और बाहर से आए अपराधियों की मीटिंग हुई थी। लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने अररिया और पूर्णिया में जमकर शॉपिंग की थी। कई दुकानों, पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मैक्स शॉपिंग मॉल और अररिया के

 रिलायंस ट्रेंड से घटना के समय पहने गए कपड़े और कई दूसरे सामान खरीदे गए थे। वारदात से ठीक एक सप्ताह पहले बदमाशों ने तनिष्क शोरूम की रेकी की गई थी। लूट की वारदात के वक्त अररिया के पलासी थाना के मजलीशपुर के रहने वाले विनोद झा का बेटा चुनमुन झा भी मौजूद था। स्थानीय होने के कारण ही उसने मास्क लगा रखा था। इसकी निशानदेही पर बाकी बदमाशों की भी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने इनके भागने का रूट भी मालूम कर लिया है। मालदा पुलिस के सहयोग से लूट की वारदात में इस्तेमाल किए गए 3 बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूर्णियाँ एसपी ने बताया कि चुनमुन झा के भाई आनंद झा ने वारदात को अंजाम तक पहुंचाने में चुनमुन झा की मदद की बल्कि वारदात में इस्तेमाल की गई मोबाईल को जलाने में मदद की। जिसका अवशेष बरामद कर लिया गया है। वही वारदात की साजिश रचने और उसको अंजाम तक पहुंचाने में पूर्णिया के मधुबनी के जयप्रकाश कॉलोनी के रहने वाले अरविन्द कुमार सिंह के बेटे अभिमन्यु सिंह, बमबम यादव और बाकी बदमाशों की भी पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार बदमाशों में बेगुसराय जिले के मनसूरचक थाना के रहने वाले स्व० भोला प्रसाद श्रीवास्तव के बेटे राहुल श्रीवास्तव शामिल है। जो फिलहाल पूर्णिया के लाईन बाजार स्थित पोस्टमार्टम रोड में श्रीवास्तव इमजेंसी के नाम से क्लीनीक चला रहा था। वहीं स्थाय बदमाशों में पूर्णिया में मधुबनी इलाके के जयप्रकाश कॉलनी के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह के बेटे अभिमन्यु सिंह, सरसी थाना के सरसी मिल्की वार्ड 11 के रहने वाले मुकेश यादव के बेटे बमबम यादव व अररिया जिले के पलासी थाना के मजलीसपुर के रहने वाले आनन्द झा शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post