धमदाहा-बनमनखी मुख्य मार्ग में जल-जमाव से आवागमन में हो रही परेशानी



धमदाहा। सिटीहलचल न्यूज 


आए दिनों हल्की बारिश में भी बनमनखी रोड में पांच सौ फीट की दूरी तक जल जमाव की नरकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यह विकराल स्थिति लगभग पंद्रह वर्षों से यथावत बनी हुई है। पिछले वर्ष नाला बन जाने व उनके निकास न होने के कारण वर्षा का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है, जिनसे धमदाहा - बनमनखी मुख्य मार्ग में लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। आए दिनों वहां घटनाएं भी घटित होते रहता है।


इस बाबत पूछे जाने पर मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि बनमनखी रोड में जल की समस्या बहुत विकराल है। राहगीरों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए पंपसेट मशीन लगाकर पानी को सड़क से हटा दिया जाता है। आगामी सामान्य बोर्ड की बैठक में उनके स्थाई समाधान पर चर्चा की जाएगी।


उधर आसपास के ग्रामीणों ने कहा कि दो वर्ष पूर्व ही अखबार के माध्यम से पता चला था कि इस सड़क का चौड़ीकरण की जाएगी। देखते ही देखते दो वर्ष बीत चुके हैं। अभी तक इसकी शुरुआत भी नहीं हो पाई है। लगता है सड़क कागज पर ही खानापूर्ति होकर रह जाएगा। इस तरफ न यहां के विधायक का ध्यान है और न ही इस तरफ सांसद का ध्यान है। चुनावी समय में सभी इनके समाधान की बात तो करते हैं, परंतु चुनाव जीतते ही इनको भूल जाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा सड़क पर लगे पानी को मशीन से निकाल दिया जाता है। जब तक सड़क की चौड़ीकरण नहीं हो जाती है और सड़क बन नहीं जाती है, तब तक स्थाई रूप से जल जमाव की समस्या खत्म नहीं हो पाएगी। साथ ही सड़क बनने के बाद किनारे पर बने नाले का निकासी द्वार खोजना होगा। उसके बाद ही इस विकराल समस्या से धमदाहा उत्तर वासियों को निजात मिल पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post