बैसा (पुर्णियां) सहरया गांव होकर गुजरने वाली मुख्य पक्की सड़क सहरया गांव के नजदीक सड़क पर जगह-जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर सफर करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। हल्की बारिश के बाद भी सड़क पर जल जमा रहता है। जलजमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन का ध्यान कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा आकृष्ट कराया गया है । लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है।
बता दें कि इस सड़क मार्ग से आधा दर्जन से अधिक पंचायत के लोग प्रखंड मुख्यालय आवागमन करते हैं। इस वजह से यह काफी अतिव्यस्त सड़क है। बावजूद इसके इस सड़क के किनारे सहरया गांव के नजदीक नाला का निर्माण नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी
परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन इस जलजमाव से राहगीर दुर्घटना का शिकार भी होते रहते है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बारिश के दौरान जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से ही इस जगह पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मंगलवार को हुए बारिश के कारण जल-जमाव की समस्या को इस सड़क पर देखा जा सकता है। जलजमाव का मुख्य कारण जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होना है। बारिश के दौरान इलाके जलमग्न हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने फिर से एक बार जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाला निर्माण कराने की मांग की है।