पूर्णिया। सिटी हलचल न्यूज
भवानीपुर बाजार में हुई चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या काण्ड का गुत्थी करीब करीब भवानीपुर पुलिस ने अब सुलझा लिया है। सोमवार को पकड़ाए ब्रजेश यादव और विकास यादव के बाद मंगलवार को बलिया थाना पुलिस ने गोपाल यादुका के हत्या करने वाले मुख्य शूटर विशाल राय को बलिया थाना क्षेत्र के कदवा वासा से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे तरफ क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि बलिया पुलिस और कुख्यात शूटर विशाल राय के बीच गोली भी चलने की बात बताई जा रही थी, जिसपर बलिया थाना अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है यह सब बातें हवा हवाई है। जैसे ही शूटर विशाल राय के बारे में गिरफ्तारी की जानकारी मिली वैसे ही मोहनपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, टीकापट्टी थाना की पुलिस अकबरपुर थाना पुलिस बलिया थाना पहुंच शूटर विशाल राय से पुछताछ किया गया पूछताछ के बाद शूटर विशाल राय के निशानदेही पर उनके अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।
शूटर विशाल राय का रहा है अपराधिक इतिहास
कुख्यात शूटर विशाल राय के बारे में बताया जाता है वह गत 31 अगस्त 2023 को बी कोठी थाना क्षेत्र के बी कोठी बाजार स्थित शिव मंदिर में वह अपना बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे थे। जहां पर उसके लगभग 40 से 45 साथी बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे उसी समय पर हर्ष फायरिंग में रघुवंश नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मनीष जयसवाल को गोली लग गई थी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा शूटर विशाल राय की पहचान उसके फेसबुक आईडी से किया गया। जिसके बाद बी कोठी थाना में शूटर विशाल राय एवं उसके 40 से 45 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।उस समय से ही शूटर विशाल राय फरार चल रहा था।
सोशल मीडिया पर मारपीट के दर्जनों विडियो हिरो बनने का शौक था विशाल को :
शूटर विशाल राय अपना एक फेसबुक आईडी चलाते हैं, जिसका नाम है ए विशाल कुमार जिसके प्रोफाइल में उन्होंने अपना एक फोटो हथियार के साथ लगा रखा है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गोल्डी ने बताया गोपाल यादुका हत्याकांड में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें भतसारा के ब्रजेश कुमार यादव, भवानीपुर के विकास कुमार यादव, भवानीपुर के संजय भगत उर्फ संजय ब्रोकर को जेल भेज दिया गया है, वहीं मुख्य शूटर विशाल राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं आज अहेले सुबह भवानीपुर पुलिस, रूपौली पुलिस रघुवंश नगर थाना की पुलिस मिरगंज थाना पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से पूर्व विधायक बीमा भारती के सरकारी आवास पहुंचीं वहीं अनुमान लगाया जा रहा है की पुलिस गोपाल यादुका हत्या काण्ड से जुड़ी कड़ियों को खंगालने पूर्व विधायक बीमा भारती के पटना आवास पहुंचीं थीं, वहीं क्षेत्र में तो यह भी चर्चा थी कि पुलिस पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार एवं उनके पति पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल की गिरफ्तारी के लिये पटना पहुंचीं थीं बरहाल जो भी मामला हो पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं पूर्व विधायक बीमा भारती ने सरकार पर भी जोड़ दार हमला बोली है, पूर्व विधायक बीमा भारती बोली कि सरकार के इशारे पर पुलिस नाच रही है, अगर ऐसा है तो मेरे पूरे परिवार को जेल में डाल दे सरकार, हम डरने वाले में से नहीं है। वहीं उन्होंने अपने बेटे पर लगें आरोप को राजनीति साज़िश बताया है। साथ ही उन्होंने कहा इसका जवाब रूपौली विधानसभा की जनता देगी सबने देखा किस तरह से विधानसभा के फ्लोर टेस्ट के समय हमारे पुत्र और पति को आर्म्स एक्ट के झूठी केस में डालकर परेशान करने का काम किया है,अब चुनाव हैं तो फिर से परेशान करने के नियत से हमारे पुत्र राजा जो 18 साल का ही है उसे जमीन विवाद के मामले में घसीटा जा रहा है ।