पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया के अर्जुन भवन स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बीते 5 जून को भवानीपुर में हुए व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या में ना सिर्फ ब्रोकर बल्कि एक जायसवाल नेता, वर्तमान मुखिया, पूर्व मुखिया, संजय भगत के अलावा 5 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जमीन का 70 करोड़ का लेन देन था जो ब्यवसायी गोपाल यादुका को इनलोगों को देना था। लेकिन पंचायती में 12 से 14 करोड़ रुपए तत्काल देने की बात हुई थी। मगर उस जमीन का भी फर्जी एग्रीमेंट हो गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से फर्जी एग्रीमेंट करने वालो पर भी मामला दर्ज करने को कहा। उन्होंने पूरे मामले की जाँच एसआइटी से कराने की माँग की है। आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी इंवॉल्व है, मैं सबको सामने लाकर रहूंगा। ब्रोकर संजय का कनेक्शन किन मंत्री और किन विधायकों से है, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि संजय ब्रोकर ने पे फोन के माध्यम से 45 लाख रुपये इन नेताओं को भेजे है।
उन्होंने कहा कि इस जन्म में तो क्या आगे 100 जन्म भी मेरा हो, तो मैं बीमा भारती को इस चुनाव में सहयोग नहीं करूंगा। मेरे लिए जनता और उसका हित सर्वोपरि है। मैं कांग्रेस से भी अपील करता हूं कि ऐसे लोगों की मदद नहीं की जाए, जो पूर्णिया में आतंक का कारण बने। जो गठबंधन के बाकी दलों के हित की अनदेखी करती है।


Post a Comment