जोगबनी/अररिया
56 वी बटालियन एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के गाजा के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।इस मौके से तस्करी में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार भी जप्त किया है। जप्त गाजा 39 किलोग्राम तथा स्विफ्ट कार रजिस्ट्रेशन संख्या - बी-आर 01 डी जेड 4161एवं गिरफ्तार व्यक्ति नरपतगंज थाना क्षेत्र के देवीगंज वार्ड-09 निवासी दिनेश यादव एवं अनमोल यादव के अलावे नरपतगंज थाना क्षेत्र के ही फतेहपुर निवासी सुभाष कुमार यादव बताया गया है। एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी के जवानों द्वारा यह कार्रवाई सीमा पिलर संख्या-180
/68 चेक पोस्ट के समीप की गई है। वहीं जप्त गाजा व कार सहित गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी कार्रवाई कर जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया । इस असहाय की जानकारी बीओपी प्रभारी ने दिया है।