कुरसेला/राजशेखर
कटिहार। कुरसेला में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण मे है। जल्द ही निर्माण एजेंसियों द्वारा कार्य पूर्ण कर कुर्सेला वाशियों को सौपें जायेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।
कुरसेला प्रखंड व नगर पंचायत स्थित संपत राज देवी उच्च कन्या विद्यालय के समीप 7 करोड़ 25 लाख के लागत से निर्माण हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्य अपने अंतिम चरण पर है। अब कुछ ही महीना में परिक्षेत्र लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। क्योंकि कुर्सेला राष्ट्रीय राजमार्ग 31 एवं 77 व्यस्तम सङक कुरसेला से होकर गुजरती है। जहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अन्यत्र रेफर करना पड़ता था । अब कुर्सेला में ही आधुनिक सजो सज्जा से लेस 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा। जहां पर ऑक्सीजन ,एक्स-रे ,अल्ट्रासाउंड इत्यादि का सुविधा इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कर रहे कार्य एजेंसी सीसीआईपीएल पटना के कर्मचारियों ने बताया कि निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। बहुत जल्द इसे यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरलाल ने बताया कि 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है ।अभी तक हम लोगों को नहीं सौपा गया है। जल्द सौपने की आशा है। उम्मीद है कि कुरसेला वासियो को जल्द ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।