देसी एवं विदेशी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार।

 


संवाददाता:- प्रभात सिंह


कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से गुप्त सूचना के आधार पर 98 .285 लीटर विदेशी शराब एवं 10 लीटर देसी शराब कुल वरामदगी 108 .285 लीटर शराब व एक अभियुक्त आसारी पासवान पिता गंगू पासवान साकीम बिशनपुर थाना कदवा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


वही कदवा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस गश्त बढ़ाते हुए जगह-जगह छापेमारी हमेशा की जा रही है।ओर शराब कारोबारी पर कदवा पुलिस की पेनी नजर हमेशा बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post