बरसात शुरू होते ही नदी कटाव तेज, गाव के लोग भय के माहौल मे, वर्षो से हो रही कटाव से तबाही का विभाग ने नही ली संज्ञान,



बायसी से मनोज कुमार 


बरसात शुरू होते ही बायसी प्रखंड मे कई जगह नदी का कहर देखना शुरु हो गया है, नदी के जलस्तर मे वृद्धि से कटाव की समभावना भी तेज हो गई और कई जगह तो तेजी से कटाव शुरू भी हो गया है, इसी कड़ी मे श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के 12 फोजी टोला, 11 मस्तान टोला, 9 यादव टोला, 4 चाँदपुर भसिया, मे नदी ने अपना पाव पसारना शुरू कर दिया है, वही  कटाव का भयाभा स्तिथि को देखकर गांव के लोग सहमे हुए नजर आ रहे है, लोगों को अब कटाव से विस्थापन का डर सताने लगा है, रात रात भर गांव के लोग परिवार के साथ बैठ कर चिन्तित रहते है।


वही नदी कटाव की खबर सुनकर श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी मोहम्मद जहिरुददीन कटाव स्थल पहुचे जहा पहले से गांव के कुछ लोग मौजूद थे, स्तिथि को देखकर मुखिया प्रतिनिधि ने कहा की यहा अगले वर्ष से नदी कटाव हो रही है, कई बार विभाग को भी इसकी सुचना दी गई किन्तु वर्ष गुजर जाने के बाद भी विभाग कि ओर से अभी तक कोई भी कटाव रोधक कार्य नही हुआ है, अभी  बरसात की शुरुआत हुई है और वार्ड नंबर 12 फोजी टोला मे नदी कटाव मे तेजी देखने को मिल रही है, अगर समय रहते विभाग इस पर कोई कार्य नही करती है तो इस बार पूरा गांव नदी के चपेट मे आ जाएगी और हजारों लोग घर से बेघर हो जाएगे।

जिसको लेकर मुखिया प्रतिनिधी मोहम्मद जहिरुददीन ने विभाग से समय रहते ऐसी जगह को चिन्हित कर जल्द से जल्द कटाव रोधक कार्य करने की गुहार लगाई है जिससे पूरा गांव विस्थापित होने से बच जाए, हालाकि इन सब को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने कई दिन पूर्व मे बायसी अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया है, लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है। वही बायसी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोशी को पूछने पर बताया की आवेदन प्राप्त हुई है, जिसको उपर  विभाग को भेज दी गई,।

Post a Comment

Previous Post Next Post